हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थापित होगी एनसीसी विंग

0
335
NCC Wing to be Set up in Haryana Central University
NCC Wing to be Set up in Haryana Central University

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की विंग स्थापित होने जा रही है। इस संबंध में एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, नारनौल की ओर से सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय में एनसीसी विंग की स्थापना विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। अभी तक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व यूथ रेडक्रॉस की यूनिट काम कर रही थीं, जिसके बाद अब एनसीसी विंग भी उपलब्ध रहेगी।

स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत 80 सीटें प्राप्त

विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में 16 हरियाणा बीएन एनसीसी, नारनौल के कमांडिंग ऑफिसर की ओर से अनुमति पत्र प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को एनसीसी आर्मी विंग के तहत पूर्णतः स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत 80 सीटें प्राप्त हुई हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा इस विंग की शुरूआत के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिसके लिए विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया इसी सत्र से प्रारंभ की जा रही है। डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया के पश्चात अपनी विभिन्न गतिविधियों का संचालन आरंभ करेगी।

ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया