(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी इकाई के दो कैडेट्स ने सेना और वायु सेना में चयन प्राप्त करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र उज्जवल का चयन प्रतिष्ठित आर्मी अग्निवीर कार्यक्रम के लिए तथा गणित इंटीग्रेटेड बी.एससी.एमएससी. के छात्र विवेक का चयन वायु सेना में हुआ है।
उनका यह चयन उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण को दर्शाता है जो उन्होंने अपने एनसीसी कार्यकाल और शैक्षणिक करियर के दौरान दिखाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय कैडेट कोर के योगदान की सराहना की।
विश्वविद्यालय में एनसीसी ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा प्रदान किए गए कठोर प्रशिक्षण और 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) और स्टाफ के मार्गदर्शन को भी प्रदर्शित करता है।
इनकी इस उपलब्धि में एनसीसी के संरचित वातावरण, अनुशासन, टीम वर्क ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवको की यह उपलब्धि न केवल उज्जवल और विवेक के लिए बल्कि विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह चयन अन्य कैडेट्स के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…