नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल कार्यक्रम के तहत उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर के दिशा निर्देश अनुसार आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के प्रांगण में एसडीएम वकील अहमद की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
हमें लगाने चाहिए छायादार पौधे
एसडीएम वकील अहमद व प्राचार्य डाइट विजेंद्र श्योराण ने सयुंक्त रूप से अनेक फलदार, छायादार, फूल एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव-जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के संतुलन पर निर्भर करते हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुसार संतुलित रहेंगें।
प्रकृति संतुलित तो पर्यावरण संतुलित
यदि प्रकृति असंतुलित होगी तो पर्यावरण भी असंतुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन और भूकंप आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है।
वहीं दूसरी तरफ प्राचार्य विजेंद्र श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती। वेदों और वैदिक शास्त्रों में पेड़ों के महत्त्व पर विशेष जोर दिया गया है। जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पैदा करने के बाद उनकी परवरिश बड़ी तन्मयता से करते हैं, उसी प्रकार हमें जीवन में पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए। भारतीय संस्कृति में वृक्षारोपण को अति पुण्यदायी माना गया है। एक पेड़ लगाने से यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है।
सभी को लेने चाहिए दो-दो पौधे गोद
इस अवसर पर समस्त डाइट फैकल्टी ने दो-दो पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से ली और कहा कि सम्पूर्ण मनोयोग से इन पौधों की सेवा व सुरक्षा की जाएगी।
इस मौके पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल शक्ति अभियान इंचार्ज राजेश शर्मा झाड़ली, वरिष्ठ प्रवक्ता रामेश्वर दास, वरिष्ठ प्रवक्ता लालसिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सुरेंद्र कुमार, प्रवक्ता मुरारी लाल गुप्ता, मनोवैज्ञानिक सूर्यकांत यादव, प्रवक्ता डा. नरेश कुमार, प्रवक्ता मनु यादव, प्रवक्ता अरूण कुमार, हरीश रोहिल्ला, लिपिक अनिल कुमार यादव, लिपिक सुशील कुमार, आंकड़ा सहायक सुनीता भारद्वाज, लिपिक सत्यवीर सिंह, लिपिक मीनाक्षी यादव, लिपिक सुमन यादव, लिपिक नीतीश कुमार सहित अन्य समस्त डाइट स्टाफ उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत