(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के नक्षत्र क्लब द्वारा अंतरिक्ष अन्वेषण और इसके महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का संदेश पढ़ा। आयोजन में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान पीठ के प्रो. पवन कुमार जोशी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने भविष्य की तकनीकों और वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति को आकार देने में अंतरिक्ष विज्ञान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को लीक से हटकर सोचने तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को और भी सस्ता बनाने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में विशेषज्ञ वक्ता प्रो. पवन कुमार जोशी ने अपने संबोधन में उपग्रह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया। प्रो. जोशी ने भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत और इसकी चुनौतियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम में सुदूर संवेदन तकनीक के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही वन और जैव विविधता मानचित्रण, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए अनुप्रयोगों पर भी चर्चा की गई। प्रो. जोशी ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और संबंधित क्षेत्रों में करियर से संबंधित क्षेत्रों पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा ने उभरती हुई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और रुझानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रतिवर्ष इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने, अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाने और भविष्य में अधिक शिक्षण संस्थानों को इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल करने की सिफारिश की। आयोजन में खगोल विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा निर्देशित, आकाशीय पिंडों के अवलोकन के लिए स्थापित दूरबीनों पर केंद्रित इंटरैक्टिव का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली, पेंटिंग, अंतरिक्ष मिशन, और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. अंकुश विज, डॉ. मीनू ठाकुर, डॉ. राकेश, डॉ. रामोवतार, डॉ. जसवंत, डॉ. मोना, डॉ. स्वाति, डॉ. मीनू ठाकुर, डॉ. संगीता, डॉ. प्रदीप, डॉ. विजय, डॉ. प्रिया, डॉ. रजनी, डॉ. गौरव योगेश, डॉ. रमनदीप कुमार और डॉ. यशवीर कलकल, नक्षत्र क्लब के स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…
Ration Card holders News : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। सरसों और रिफाइंड तेल…
(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…
(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…
सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…