Mahendragarh News : हकेवि में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस

0
92
National Librarian's Day celebrated in Hakevi
डॉ. एस.आर. रंगनाथन की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार को डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 132वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया। इस अवसर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पुस्तकालय से संबंधित ‘एक पुस्तकालय एक सॉफ्टवेयर‘, रिमोट एक्सेस पोर्टल तथा सीयूएच ई-लाइब्रेरी मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लाइब्रेरी के सुसज्जित रिडिंग रूम का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इन सुविधाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध अध्ययन हेतु संसाधन सहज रूप से प्राप्त हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय में नए सुसज्जित रिडिंग रूम का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय केंद्रीय पुस्तकालय में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. एस.आर. रंगनाथन को श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय कुलपति ने विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों को सहज प्रयोग हेतु तैयार रिमोट एक्सेस पोर्टल और सीयूएच ई-लाइब्रेरी मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की। इस सेवा के अंतर्गत अब पुस्तकालय द्वारा सब्सक्राइब किए गए संसाधन, लाइब्रेरी कैटलॉग, संस्थागत रिपोजिटरी और ओपन एक्सेस ई-संसाधनों वाले लाखों ई-संसाधनों को मोबाइल फोन पर एक्सेस किए जा सकते हैं।

कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. रंगनाथन का भारतीय पुस्तकालय प्रणाली में महत्त्वपूर्ण योगदान है। हमें पुस्तकालयों को वास्तविक शिक्षण केंद्र बनाने के लिए उनके सिद्धांतों का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पुस्तकालय का महत्वपूर्ण स्थान होता है और विद्यार्थी और संकाय सदस्य शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के लिए संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं। नई सुविधाओं के अंतर्गत अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व संकाय सदस्य दुनिया में कहीं से भी पुस्तकालय के संसाधनों तक पहुँच सकते हैं।

हकेवि की ई-लाइब्रेरी का सूचनापत्र जारी करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

उन्होंने पुस्तकालय कर्मचारियों की सराहना की और पढ़ने और पुस्तकालय संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने के महत्व पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने पुस्तकालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए पुस्तकालय कर्मचारियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह को उनकी दिल्ली विश्वविद्यालय में नियुक्ति हेतु शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया और सूचना वैज्ञानिक डॉ. विनीता मलिक और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री नरेश कुमार ने कार्यक्रम का समन्वय किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के उपपुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राजीव वशिष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. संतोष सीएच सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं ने प्रतिभागिता की।