(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति ने खेलों के माध्यम से बालिकाओं के समग्र विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कुलपति ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता जैसे अनमोल जीवन कौशल भी सिखाते हैं।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने छात्राओं को जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे युवा महिलाओं की ताकत, दृढ़ता और क्षमता का जश्न मनाने का अवसर है। हम उन्हें खेल और जीवन के हर क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रेनू यादव ने कहा कि यह आयोजन युवा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सामाजिक बाधाओं को पार करने के लिए एक मंच प्रदान करने का उद्देश्य रखता है।

कार्यक्रम समन्वयक और महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. मुरू मारियो ने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं जैसे जंपिंग क्वीन, थ्रोइंग क्वीन, और बिलिं्डग कैसल का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जंपिंग क्वीन प्रतियोगिता में एम.पी.एड. की अंजलि ने प्रथम, एम.ए. अंग्रेजी की अनुपमा ने द्वितीय तथा एम.पी.एड. की सुमन ने तृतीय; बिलिं्डग कैसल प्रतियोगिता में एम.पी.एड. की अंजलि ने प्रथम, बी.एड. की अंकिता ने द्वितीय तथा एम.पी.एड. की लिशा ने तृतीय तथा थ्रोइंग क्वीन में आईटीईपी की परी ने प्रथम, एम.एड. की मोनिका ने द्वितीय तथा अर्थशास्त्र विभाग की प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में टीम इवेंट में पीजी बी.एड. द्वितीय वर्ष की गीतांजलि, सिमरन, ए.वी. निवेदिता, जया, दीपशिखा, अन्नू, जानवी, सुश्री संगीता की टीम विजयी रही।

आयोजन में टग ऑफ वॉर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इसमें शिक्षा संकाय के डीन प्रो. रविंदर पाल अहलावत, प्रॉक्टर प्रो. नंदकिशोर, प्रो. दिनेश, डॉ. अमित, सुश्री रेनू, डॉ. पवित्रा (महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सदस्य) और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स