(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह ने आज समाधान शिविर में 5 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो रही है।
इस मौके पर कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, बिजली विभाग से एसडीओ शुभम जैन, नगरपालिका से सोनू, जिला कल्याण विभाग से ममता, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, क्रीड विभाग से अनिता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।