Mahendragarh News : नायब तहसीलदार ने ‘समाधान शिविर’ में सुनीं लोगों की समस्याएं

0
129
Naib Tehsildar listened to the problems of the people in 'Samadhan Camp'
लोगों की शिकायतें सुनते नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार ने आज समाधान शिविर में 9 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी। इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग व विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।

इस मौके पर एसईपीओ मोहनलाल , पशुपालन विभाग से कुलदीप शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर प्रवीण बैरावास, एग्रीकल्चर विभाग से एसएमएस गजानंद शर्मा, नगर पालिका से सोनू स्याना, क्रीड विभाग से अनिता भालोठिया व अनिल कुमार, आशुलिपिक ब्रह्मानन्द के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।