Mahendragarh News : नायब तहसीलदार ने सुनी आमजन की शिकायतें

0
99
Naib Tehsildar heard the complaints of common people
नागरिकों की समस्याएं सुनती नायब तहसीलदार एकता यादव।

 (Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ ।  नायब तहसीलदार एकता यादव ने आज महेंद्रगढ़ में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके सामने 4 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके कर निपटान किया।

नायब तहसीलदार एकता यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित जो भी शिकायत आती है उसका समय अवधि में ही समाधान करें। किसी भी आमजन को बार-बार कार्यालय के चक्कर न कटवाएं। इस मौके पर अवैध कब्जे, बिजली व पानी, परिवार पहचान पत्र व अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार,आयुष विभाग से अनिल, क्रिड विभाग से अनीता सैनी व अनिल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित