Mahendragarh News : हकेवि में हुआ संगीतमय टैलेंट हन्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन

0
130
हकेवि में हुआ संगीतमय टैलेंट हन्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन
हकेवि में हुआ संगीतमय टैलेंट हन्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के म्यूजिक क्लब द्वारा संगीतमय टैलेंट हन्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मूलचंद शर्मा ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से लगभग अट्ठाईस विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस आयोजन के अंतर्गत चार प्रमुख श्रेणियों के स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें हिन्दी गायन, अंग्रेजी गायन, क्षेत्रीय भाषा गायन और वाद्ययंत्र वादन शामिल रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस आयोजन में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। म्यूजिक क्लब की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में युवाओं के सर्वांगीण विकास में संगीत अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भी ऐसी ही एक कोशिश और अवश्य ही इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस सफल आयोजन के सह-संयोजक डॉ. अभिरंजन कुमार ने बताया कि हिन्दी गायन में प्रथम स्थान इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के आशीष ठाकुर, द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग के रवि कुमार यादव, और तृतीय स्थान शिक्षा विभाग के जयंज्ञा सेनी, मनोविज्ञान विभाग की फाहिम यासमीन और बी टेक के पवन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। अंग्रेजी गायन में प्रथम स्थान बी टेक विभाग के सुब्रह्मण्यम और दूसरा स्थान राजनीतिक विभाग की आस्था माधव ने हासिल किया।

क्षेत्रीय भाषा गायन में मनोविज्ञान विभाग के अहमद नजद ने प्रथम, भूगोल विभाग की कृष्णा ने द्वितीय और मनोविज्ञान विभाग की दृश्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य यंत्र वादन में प्रथम स्थान बी टेक विभाग के सुब्रह्मण्यम, दूसरा स्थान भौतिकी विभाग के शुभम गुप्ता और तृतीय स्थान मनोविज्ञान विभाग के ए जी आर्को ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन इतिहास विभाग की स्नातकोत्तर की छात्रा सुश्री आस्था ने किया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में सह-संयोजक डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. रश्मि तंवर की भूमिका महत्वपूर्ण रही। साथ ही प्रबंधन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दिव्या ने भी कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विद्यार्थियों के स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन में राहुल, रविकेश, विवेक और नन्द किशोर जैसे स्वयंसेवकों ने भी अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर