(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री रामलीला परिषद प्रांगण में मंगलवार शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपप्रधान रामचन्द्र जांगड़ा ने बताया कि रामलीला परिषद के कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा के जन्मदिवस के अवसर पर परिषद परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंडित योगेश शास्त्री द्वारा पूजन करवाया गया।
सचिव दलीप गोस्वामी ने संगीत की स्वर लहरियों के साथ गणेश वंदना और सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया।
उसके बाद संस्था के सचिव दलीप गोस्वामी ने संगीत की स्वर लहरियों के साथ गणेश वंदना और सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया। भजनों के सम्पुट लगाकर सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का पाठ करते हुए बालाजी का सुमिरन किया गया। आरती के साथ सुंदरकांड पाठ का समापन हुआ और उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था के प्रधान दिनकर बोहरा ने कहा कि जन्मदिन जैसे अवसर पर इस प्रकार के आयोजन करना बहुत सुंदर कार्य है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी में हमारे संस्कारों का संचार करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी