Mahendragarh News : रामलीला परिषद् में किया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

0
161
Mahendragarh News : रामलीला परिषद् में किया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन
रामलीला परिषद् में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ करते हुए भक्तजन।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  रामलीला परिषद् प्रांगण में शनिवार देर रात को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस मौके पर बाला जी के सभी भक्तों को रात्रि भोज में बालाजी का प्रसाद भी वितरित किया गया। लगभग दो घंटे चले सुंदरकांड के पाठ में रामलीला परिषद् के महानिदेशक गिरीश कानोडिया, सुनील कानोड़िया, सत्यकाम कानोड़िया ने सुंदर सुंदर भजनों के साथ बाला जी की महिमा का गुणगान किया।

सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को जीवन में सुपरिणम भी मिलते

रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक विचारों का संचार होता है। सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को जीवन में सुपरिणम भी मिलते है। रामलीला परिषद् द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

रामलीला परिषद् से जुड़े सभी सदस्यों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। सुंदरकांड के पाठ के माध्यम से हनुमान जी का लंका प्रस्थान लंका दहन और लंका से वापसी तक का सुंदर वर्णन किया जाता है। सुंदरकांड के पाठ के दौरान संदीप खोरीवाल, दीपक गर्ग, दिनेश खोरीवाल, राजेश सैनी, अरूण खेतान ने सुंदर चौपाइयां गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रामलीला परिषद् के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र पाटोदिया ने इस मौके पर प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर रामलीला परिषद् के संरक्षक अनिल कौशिक, पूर्व प्रधान एम एल शर्मा, उपप्रधान सुनील यादव, मैनेजर सोहन, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, इंजीनियर अशोक जांगड़ा, सचिव सुभाष तिवाड़ी, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड़, दिनेश मेहता, श्रीमोहन वशिष्ठ, नितिन गुप्ता, सुरेश राजस्थानी, अरविंद खेतान, जगराम सैनी, बिट्टू सैनी, नीरज तिवाड़ी, प्रदीप सैन लक्की यादव, जतिन अग्रवाल, नैतिक तनेजा, बाबू प्रजापत, दिपेंद्र प्रजापत, चंदगी स्वामी, हर्ष, नवीन पाटोदिया, तरुण सोलंकी, संजय खंडेलवाल, साक्षी खंडेलवाल, सज्जन सेठ, हितेश शर्मा, योगेश, भवनेश सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सफीदों को जिला बनवाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग