नीरज कौशिक, Mahendragarh News : आरपीएस विद्यालय प्रांगण में बुधवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही। इस दौरान नवनियुक्त पीजीटी हैड देवेंद्र पुनिया ने भी अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने नवनियुक्त पीजीटी हैड देवेंद्र पुनिया को इस नई जिम्मेवारी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें आशा है इस जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे। मिली इस नई जिम्मेवारी पर देवेंद्र पुनिया ने कहा कि वह सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने भी नवनियुक्त पीजीटी हैड को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

हर व्यक्ति के अंदर पॉजिटिव एनर्जी

कार्यक्रम के दौरान डॉ. राव ने कहा कि जीवन एक बहुत ही मूल्यवान उपहार है जो हमें ईश्वर द्वारा दिया गया है इसलिए हमें अपने जीवन की सार्थकता को समझना है और उस पर काम करना है। सफलता के मार्ग में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन इन उतार से मानव डर जाता है तो वह जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता ऐसे समय में हमें अपने धैर्य को बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहना है तब हम जीवन में कभी असफल नहीं होंगे। डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर पॉजिटिव एनर्जी भरी होती है। जब तक हम अपने अंदर की एनर्जी को बाहर नहीं आने देंगे तब तक सफल नहीं हो सकते। उन्होंने बच्चों को कहा कि सफल और असफल होने का डर मन से निकाल दे तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

बच्चो को सफलता का दिखाया मार्ग

जीवन में आने वाली कठिनाइयों से डरने की बजाय सीखने लगे तो जीवन आनंद मय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को कमजोर नहीं समझना चाहिए। हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई काबिलियत जरूर होती है । जिसे पहचान कर उसे उचित मार्ग दर्शन दिया जाए तो वह प्रतिभा अपनी काबिलियत के अनुसार अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए उसके छोटे-छोटे टारगेट बनाएं और उन्हें पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करें, सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि मोटिवेशनल किसी को देखने से नहीं अपने अंदर की शक्ति को पहचानने से मिलता है। मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ समय विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के चुनाव