Mahendragarh News : नवरात्रि के पांचवे दिन माता भूरा भवानी मंदिर में हुई मां स्कंद माता की पूजा अर्चना

0
92
Mother Skanda Mata was worshipped in Mata Bhura Bhavani temple
श्रद्धालुओं के बीच दुर्गा सप्तशती का पाठ करते महंत शक्ति नाथ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। नवरात्रि के पांचवे दिन माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में माँ स्कंद माता की पूजा अर्चना की गई । मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्री के पांचवें
दिन देवी दुर्गा के पंचम स्वरूप स्‍कंदमाता की उपासना की जाती है।

उन्होंने बताया कि भगवान शिव की अर्द्धांगिनी के रूप में मां ने स्‍वामी कार्तिकेय को जन्‍म दिया था स्‍वामी कार्तिकेय का दूसरा नाम स्‍कंद है, इसलिए मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्‍कंदमाता कहा गया है। इस रूप में देवी की गोद में कार्तिकेय बालरूप में विराजमान हैं जो कि प्रेम और वात्‍सल्‍य की मूर्ति है। माता भूरा भवानी मंदिर में सुबह शाम दोनों समय देवी मां की पूजा अर्चना एवं आरती होती है और प्रतिदिन सुबह 9 बजे महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में हवन किया जाता है तथा रात्री 8 बजे से 10 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण महिलाएं एवं श्रद्धालू भक्तजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा