नारनौल। राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों की कड़ी में आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने महेंद्रगढ़ में समस्याएं सुनीं। इसके अलावा सभी उपमंडलों में भी शिकायतों का निराकरण किया गया।
नारनौल लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित मामलों को निपटाया व एसडीएम ने सामान्य मामले सुनें।

अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने कहा कि सभी अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अधिकतर समस्याओं का समाधान शिविर में ही कर देते हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सैंकड़ों नागरिक हर रोज शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। इस मौके पर सीटीएम मंजीत कुमार, डीपीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :हकेवि में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का हुआ समापन