• बच्चों की सफलता अभिभावकों का विश्वास, प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम  : डॉ. पवित्रा राव

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  आरपीएस के 325 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने शुभ आशीर्वाद देते राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी जीत की कामना की। इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि  लगातार आरपीएस के बच्चे शिक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर विद्यालय में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, यह सब अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकों व प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समय पर उचित मंच मिलना इन प्रतिभाओं को तराशने के लिए अति आवश्यक है। विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचना ही नहीं उनके सर्वांगीण विकास के लिए आरपीएस कृत संकल्पित है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आरपीएस ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ खेलों, संगीत, आर्ट सहित अन्य विधाओं व प्रतियोगिताओं में भी अपने बच्चों को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है। आज आरपीएस के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें खेलों के महत्व से अवगत करवाया।

आरपीएस विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों स्पोर्ट्स डायरेक्टर अखिलेश, खेल एचओडी राजकुमार, वॉलीबॉल कोच जितेंद्र फोगाट, विशाल, जगदीश, फुटबॉल कोच यतिन, कबड्डी कोच सज्जन सिंह, विक्रम सिंह, एथलीट कोच संदीप, बास्केटबॉल कोच धर्मवीर, राकेश, बैडमिंटन कोच अमित, पायल, कविता, स्केटिंग कोच राकेश, योगा कोच रविंद्र, विजयपाल, खो-खो कोच संजू, हॉकी कोच नीरज राठी, चेस कोच हरि मिलन, एनसीसी कोच करतार सिंह, सुमिता, डीपी सुनीता, सुमन, सीमा को बधाई दी। खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि जिला स्तर पर उनके विद्यालय से अंडर 11, 14, 17, 19 आयु वर्ग में 325 से अधिक विद्यार्थी विजय रहे जो अब राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इनमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, योगा, स्केटिंग, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, चेस सहित अन्य खेल व सांस्कृतिक विधाओं की प्रतिभाएं शामिल है। इस मौके पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, सविता यादव, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, अमित कुमार, जिले सिंह, प्रीतिका शर्मा, अनीता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी