• बम डिफ्यूज करने की सूचना के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में आज बस स्टैंड पर पुलिस विभाग द्वारा मॉक ड्रिल करवाई गई। इस मौके पर एक संदिग्ध बैग भी पाया हुआ दिखाया गया। जिसको बम निरोधक दस्ते द्वारा चैक किया गया। विभाग द्वारा करवाई गई मॉक ड्रिल की वजह से लोगों में कई देर तक संशय की स्थिति भी बनी रही। मॉक ड्रिल पूरी हो जाने बाद में पुलिस विभाग ने बताया कि यह महज एक मॉक ड्रिल थी।

पुलिस ने लोगों को दी बस स्टैंड पर बम होने की सूचना

सैकड़ों की संख्या में सुबह करीब 10 बजे पुलिस विभाग, सीआईडी और बम निरोधक दस्ता अचानक बस स्टैंड पर पहुंचा। पुलिस द्वारा लोगों को बस स्टैंड पर बम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद बस स्टैंड को खाली करवाया गया। बस स्टैंड के चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई। जिसके चलते बस स्टैंड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम कुत्तों को लेकर पहुंची।

मॉक ड्रिल की वजह से काफी देर तक लोगों में बनी रही संशय की स्थिति

डॉग स्क्वायड की टीम को बस स्टैंड पर एक बूथ के पास संदिग्ध बैग मिला। इस बैग के मिलने की सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता की टीम भी पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते ने मौके से बैग को कब्जे में लेकर बम को डिफ्यूज किया। जिसके बाद लोगों को बम को डिफ्यूज करने की सूचना दी तथा लोगों ने राहत की सांस ली। मॉक ड्रिल पूरी हो जाने के बाद पुलिस विभाग द्वारा लोगों को इसकी सूचना दी गई।

बस स्टैंड को खाली करवाकर स्टैंड के चारों ओर कर दी गई पुलिस तैनात

इस बारे में रोडवेज की नारनौल डिपो महाप्रबंधक अनीत कुमार यादव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आज बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि बम मिलने की स्थिति में किस प्रकार से पुलिस कार्रवाई करती है। इसकी रिहर्सल आज की गई थी। समय-समय पर इस प्रकार की मॉक ड्रिल की जाती है, ताकि ऐसी घटना होने पर उससे आसानी से निपटा जा सके और जन हानि होने से लोगों को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत