Mahendragarh News : सुबोध ला कॉलेज जयपुर में बजा मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल का डंका

0
81
-Mission Mahendragarh beats its drum in Subodh Law College, Jaipur
पर्यावरण योद्धा पुरस्कार प्राप्त करते पूर्व जिला उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  पर्यावरण एवं जल संरक्षण को समर्पित संस्था पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत के सौजन्य से जयपुर आयोजित कार्यक्रम में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की विशेष सराहना हुई।

इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान के गृहराज्य मंत्री जवाहर बेढ़म एवं लोकसभा सांसद जयपुर (शहरी) श्रीमती मंजू शर्मा ने पूर्व जिला उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर को पर्यावरण योद्धा पुरस्कार प्रदान किया एवं ममाज टीम द्वारा चलाये गए जलसंरक्षण, तलैया अभियान एवं पौधारोपण जैसे कार्यों की विशेष रूप से चर्चा की।

हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग निदेशक डॉ. जयकृष्ण आभीर ने अपने सम्बोधन में बताया की किस तरह दक्षिण हरियाणा के स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर अपने इलाके के जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए मुहीम चलाई और बारिश के मौसम में छोटी छोटी जल तलैया बनाकर अरबों खरबों लीटर पानी धरती के धरातल में पहुंचाया वहीं एक दिन में एक लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड कायम किया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजस्थान सरकार में गृहराज्य मंत्री जवाहर बेढम ने हर व्यक्ति से एक पेड़ जननी मां के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ गौमाता के नाम लगाने की अपील की। उन्होंने कहा की पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान करना मेरे लिये गौरव का पल है।

देशभर से आये हुए पांच पर्यावरण मित्रों को पर्यावरण योद्धा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल ग्रुप से विशेष रूप से डॉ. ज्योति आभीर, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. रविन्द्र कुमार सैन, अनूप रिवासा, महासिंह बाबूजी, डॉ. कृष्णा आर्या, डॉ. अमरसिंह महरानिया, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, राजेश, मनोज जोनावास आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा