(Mahendragarh News) महेंद्रगढ । नवरात्रि के पांचवे दिन 2 अप्रैल मंगलवार को माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में मां स्कंद माता की पूजा अर्चना की गई। मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्री के पांचवा दिन देवी दुर्गा के पंचम स्वरूप स्‍कंदमाता की उपासना की जाती है । महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि भगवान शिव की अर्द्धांगिनी के रूप में मां ने स्‍वामी कार्तिकेय को जन्‍म दिया था स्‍वामी कार्तिकेय का दूसरा नाम स्‍कंद है, इसलिए मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्‍कंदमाता कहा गया है ।

मैनेजर प्रेम सिंह सिरोहा ने 7 फूलदार पौधे बड़े गमलों के साथ मंदिर कमेटी को भेंटकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

नवरात्रों के चलते माता भूरा भवानी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे मिशन महेंद्रगढ अपना जल टीम के सदस्य अनूप रिवासा, राजेश, राज बीरेन्द्र सहाब, मैनेजर प्रेम सिंह सिरोहा ने 7 फूलदार पौधे बड़े गमलों के साथ मंदिर कमेटी को भेंटकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और माता रानी के दर्शन कर माता का आशिर्वाद लिया।

इस अवसर उपस्थित मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान एवं चेयरमैन प्रेमचंद सिसोठिया, प्रधान संदीप यादव, सचिव मा. अनिल सिसोठिया, प्रेस सचिव मुकेश चौहान एवं कोषाध्यक्ष परमजीत ने मिशन महेंद्रगढ अपना जल टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य रणधीर सिंह, पूर्व उप प्रधान विजय सिंह, बलजीत, रतन लाल शर्मा, सुंदर मिस्त्री, विकेश चौहान, आनंद राजन, मदन लाल, सूबेसिंह, सुभाष, पप्पू, बजरंगी, बीरेन्द्र, राधेश्याम, विनोद, फूलसिंह आदि अन्य कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें