आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर के मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया के तहत सूरज स्कूल बलाना में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम वकील अहमद ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने की।
सभी विद्यार्थियों को पौधारोपण की शपथ दिलाई
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के तहत उपायुक्त के सपनों को साकार करने के लिए एसडीएम ने पेड़ों व जल के महत्व के बारे में बताया और विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पौधारोपण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मौजूद संस्था के चेयरमैन विजय यादव ने आमजन को संदेश दिया है कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि आप अपनी शादी की सालगिरह पर एवं अपने बच्चों के जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने आमजन से निवेदन किया है कि आप पानी के छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर जल संरक्षण करें, ताकि हमारा जिला हरा-भरा रहे और भू-जल संरक्षित रहे।
हमारी टीम हर रोज इस मिशन को कामयाब बना रही है
उन्होंने बताया कि उपायुक्त के सपनों को साकार करने के लिए हमारी टीम हर रोज इस मिशन को कामयाब बना रही है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की पर्यावरण संबंधित गतिविधियां की व प्रत्येक विद्यार्थी ने पौधारोपण किया। संस्था के संरक्षक महेंद्र सिंह यादव ने कहा की इस मिशन में बच्चे, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षा विभाग, किसान, मजदूर, सैनिक व आमजन बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में उपस्थितजनों का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को 1000 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, हरीश रोहिल्ला, बादल यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत