आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माई तलैया कार्यक्रम के तहत दौहान नदी के जल संरक्षण एवं जिला उपायुक्त जेके आभीर के सपनों को साकार करने के लिए शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुहिम का स्वागत करते हुए नहर विभाग के एक्सईएन कृष्ण कुमार, एसडीओ शमेश कुमार, जेई दीपक कुमार मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम नपा प्रधान रमेश सैनी और राजेश शर्मा झाड़ली की टीम ने जलसंरक्षण के इस जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग दिया।
पानी का अधिक से अधिक संरक्षण करना चाहिए
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सभी किसान भाइयों को वर्षा के मौसम में भूमि कटाव एवं बहते हुए पानी के रास्ते की रुकावटों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और पानी का अधिक से अधिक संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दोहान नदी के बहते हुए पानी की सभी रुकावटों को जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई करके दूर करवाया गया और जल संरक्षण का संदेश दिया गया।इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र कुमार बोहरा, राजेश ठेकेदार लोहिया, प्रवक्तता अमरसिंह सोनी, प्रमोद कुमार नंबरदार, महेन्द्र मांढ़िया, अंकित दीवान, दयानंद सैनी, जितेंद्र शर्मा, रोशनलाल सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल
ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष