(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षार्थी स्कॉलर ब्लेजर से सम्मानित किए गए। सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. रोहित वर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गान से हुई।
सम्मान समारोह के दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा प्रिया पुत्री मीना एवं नरेश, सानिया तॅवर पुत्री प्रीति एवं योगिंदर सिंह, कक्षा 11वीं की छात्रा भावना सिंह राजपूत पुत्री उर्मिला एवं जितेंदर सिंह तथा छात्र चिन्मय गोयल पुत्र ममता अग्रवाल एवं सुतीक्ष्ण गोयल को मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने के कारण स्कॉलर ब्लेजर पहनाकर सम्मानित किया।
कक्षा आठवीं से लगातार तीन वर्षों तक शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
गौरतलब हो कि डीपीएस महेंद्रगढ़ में कक्षा आठवीं से लगातार तीन वर्षों तक शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर पहनाकर सम्मानित किया जाता है। अपने उद्बोधन में चारों विद्याथियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने विद्यालयीन पढ़ाई के अतिरिक्त किसी भी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली के प्रोफेसर डॉ. रोहित वर्मा में कहा कि डी.पी.एस. के द्वारा स्कॉलर ब्लेजर प्राप्त करना किसी भी बच्चे एवं उनके अभिभावकों के लिए गर्व तथा सम्मान की बात होती है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि डी.पी.एस. की इस संस्कृति से बच्चों में एक ओर जहां प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है तो वहीं दूसरी ओर सम्मानित बच्चे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। चारों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं अपने अभिभावकों को दिया। बच्चों की इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरुण यादव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, डायरी एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आभार माना। मंच संचालन 11वीं की छात्रा विभूति मलिक के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती