Mahendragarh News : डिप्टी सिविल सर्जन के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

0
109
Memorandum sent to CM through Deputy Civil Surgeon
अपनी मांगों को लेकर रोष प्रकट करते जिला महेंद्रगढ़ के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी।

(Mahendragarh News) नारनौल । बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ ने अपनी जायज मांगों के पूरा ना होने पर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय में डिप्टी सिविल सर्जन डा. जगमोहन यादव के माध्यम से सीएम के नाम अपनी मांगों ज्ञापन सौंपा ।

इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान धर्मवीर यादव ने की और राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे । बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसियेशन हरियाणा की पूर्व राज्य प्रधान व वर्तमान राज्य संयोजक लाजवंती बेवाल और राज्य महासचिव हरिनिवास के दिशा निर्देश में बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में आज पूरे हरियाणा में काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया गया है और सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है । राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि आगामी 4 अगस्त 2024 रविवार को सीएम सिटी करनाल में समस्त हरियाणा के स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करके रोष प्रदर्शन करेंगे इसलिए महेंद्रगढ़ जिले के सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल पहुंचे ।

जिला प्रधान धर्मवीर यादव और मुकेश चौहान ने बताया कि सरकार हमारी जायज लंबित मांगों को पूरा नहीं कर रही जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष है। हमारी मुख्य मांग एनएचएम में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू फीमेल को ग्रेड पे 4200 का लाभ अतिशीघ्र दिया जाए । एफटीए, ड्रेस अलाउंस और एमसीएच अलाउंस दिया जाए । समाप्त किए गए पदों को बहाल किया जाए। एसएमआई, एमपीएचएस मेल, फीमेल की परमोशन लिस्ट जारी की जाए । पदनाम चेंज किया जाए व रिस्क अलाउंस दिया जाए । जिला प्रधान धर्मवीर यादव ने महेंद्रगढ़ जिले के कर्मठ व झुझरू साथियों से 4 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री निवास पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी जायज मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने की अपील की। इस अवसर जिला सचिव राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष मोहित दोचाना, पूर्व प्रधान रणबीर सिंह, पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक गुलाब सिंह यादव, मुकेश यादव, मनोज नारनौल प्रधान, राजेंद्र गुजर नांगल चौधरी, सतीश, विपिन, नांगल सिरोही प्रधान सुनील राठी, सतीश खैरवाल, लक्ष्मण, अनुराज, राजबीर, प्रदीप, विजय जोरासी, रणबीर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन