• आयोग का मकसद सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लागू करवाना
  • राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर : सुमन राणा

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने आज लघु सचिवालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्कूल बसों को लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए। श्रीमती राणा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। आयोग का मकसद केवल चालान करना नहीं बल्कि स्कूलों को अपडेट रखना है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले में पूरी तरह सतर्क रहें। राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। कनीना में जो स्कूल बस हादसा हुआ था वैसी पुनरावर्ती ना हो इसके लिए जरूरी है कि लगातार फील्ड में रहकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाए। इस मौके पर सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के 28 मानकों को सभी स्कूलों को लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य मकसद बच्चों को सुरक्षित माहौल देना है। इस मामले में आयोग बुरी तरह से गंभीर है।

इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव व जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें