Mahendragarh news : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में करवा चौथ के उपलक्ष्य में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

0
103
Mehndi competition organized in Government College Mahendragarh
प्रतियोगिता में मेहंदी उकेरती छात्राएं।

(Mahendragarh news) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और सुंदर-सुंदर मेहंदी डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुस्कान (बीए सेकंड ईयर) ने प्रथम स्थान, यीशु (बीसीए फर्स्ट ईयर) ने द्वितीय स्थान और कुमकुम (बीए फर्स्ट ईयर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. लक्ष्मी नारायण ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। उन्होंने सभी छात्राओं को अन्य गतिविधियों में भी सक्रियता से भाग लेने की सलाह दी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी, डॉ. पविता यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने मेहंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सुहाग का प्रतीक है और हाथों की सुंदरता को और भी निखार देती है। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल कला में सुधार लाती हैं बल्कि प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी करती हैं।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. परमित, डॉ. पिंकी, और डॉ. रितु ने निभाई। अंत में प्राचार्य ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनकी सफलता की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं, जिससे आयोजन और भी सफल और उत्साहपूर्ण बन सका।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार