Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

0
100
Mehndi and Rangoli competition organized in Government College Krishna Nagar
प्रतियोगिता में मेहंदी उकेरती छात्राएं।
  • मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी व रंगोली प्रतियोगिता में दीपा ने पाया प्रथम स्थान

 (Mahendragarh News) नारनौल। राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर में महिला प्रकोष्ट के तहत मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. सुषमा शर्मा ने बताया कि यह आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य करवाया जाता है, जिससे छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक विकास में भी रूचि को बढ़ाया जा सके। डॉ. सुषमा शर्मा ने यह भी बताया कि महाविद्यालय महिला प्रकोष्ट के द्वारा समय समय पर छात्राओं के हितार्थ अन्य कार्यक्रम भी करवाए जाते है ।

मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान दीपा बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं निक्की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में दीपा बीए प्रथम बर्ष ने प्रथम स्थान शिवानी बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर एवं मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन यादव ने इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को भी बधाई दी। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित