Mahendragarh News : स्लम एरिया के बच्चों के लिए अटेली में मेगा कैंप आयोजित

0
133
स्लम एरिया के बच्चों के लिए अटेली में मेगा कैंप आयोजित
स्लम एरिया के बच्चों के लिए अटेली में मेगा कैंप आयोजित

(Mahendragarh News) नारनौल। शिविर में आने वाले प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य कागजात मौके पर ही पूरे करवाएं। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आज जिला प्रशासन की ओर से झुग्गी- झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए मदर्स च्वाईस प्ले स्कूल अटेली में आयोजित मेगा कैंप में अधिकारियों को दिए।

आईडी मिलने से बच्चों को मिल सकेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

उन्होंने कहा कि कैंप में आने वाले बच्चों के कागजात बनाने में कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही करता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य आईडी ना होने के कारण ही यह सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।

इन कैंपों का लगाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला में कोई भी बच्चा बिना आईडी ना रहे ताकि ताकि यह सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस मौके पर कैंप में आने वाले सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

कैंप में बच्चों के मौके पर ही पूरे करवाएं कागजात : एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा

जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अब तक लगाए गए कैंपों में कुल 355 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व कागजात बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज मदर्स च्वाईस प्ले स्कूल खोड मोड अटेली में आयोजित कैंप में 114 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व कागजात बनाए गए। नई अनाज मंडी नारनौल में आयोजित कैंप में 168, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला माजरा खुर्द में 44, बाल भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर रोड नांगल चौधरी में 29 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व कागजात बनाए गए। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को यदुवंशी स्कूल बाढडा रोड़ सतनाली में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, सीडीपीओ कांता, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह के अलावा बाल कल्याण समिति सदस्य राजेश व चेतन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर