(Mahendragarh News) नारनौल। सीएम विंडो आम नागरिकों की शिकायतें सुनने का एक बेहतर ई-प्लेटफार्म है। यहां पर आने वाली हर शिकायत का अधिकारी निश्चित अवधि में निपटान सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा आईएएस ने लघु सचिवालय में सीएम विंडो को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, सीएम अनाउंसमेंट तथा सीएम जन संवाद के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विभिन्न दौरों के दौरान जो घोषणाएं की गई है, उन घोषणाओं को निश्चित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट को समय से पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है ताकि नागरिकों को उसका लाभ मिले। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम अनाउंसमेंट के संबंध में हाल में की गई कार्रवाई का स्टेटस अपडेट करवाएं।

अगर कोई मुख्यालय के स्तर पर कार्य पेंडिंग है तो उन्हें सूचित किया जाए ताकि मुख्यालय से संपर्क करके उसका तुरंत समाधान करवाया जा सके। इस मौके पर कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।