Mahendragarh News : श्यामपुरा में राव रत्ना जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

0
125
Meeting organized regarding preparations for Rao Ratna Jayanti celebrations in Shyampura
समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद गणमान्यजन।
(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव श्यामपुरा में राव रत्ना जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जाएगी। बैठक को लेकर गांव में समाज के गणमान्यजनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए समाजसेवी जोगेन्द्र सिंह शेखावत श्यामपुरा ने बताया कि बैठक में समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया और रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और समारोह में प्रदेश व देश के राजपूत समाज के हजारों की संख्या में लोग इसमें शिरकत कर राव रत्ना को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उन्होंने बताया कि गांव श्यामपुरा में आयोजित समारोह में राजस्थान से कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से सांसद राव राजेन्द्र सिंह व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री जम्मू एंड कश्मीर डा. निर्मल सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर न्यांगली से विधायक मनोज सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रविन्द्र सिंह भाटी विधायक, संदीप सिंह चौहान आईपीएस राजस्थान, शेर सिंह राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपा, विरेन्द्र सिंह राठौड़ करनाल सचिव एआईसीसी, विक्रम सिंह जाखल विधायक नवलगढ़ राजस्थान, शशि परमार पूर्व विधायक मुंढाल भिवानी, भाजपा नेता विजय सिंह शेखावत लोहारू, उद्योगपति समाजसेवी रवि चौहान, ठाकुर विक्रम सिंह तंवर भाजपा भिवानी उपाध्यक्ष, दशरथ सिंह शेखावत सताईसा अध्यक्ष, यशवर्धन सिंह शेखावत झुन्झुनू, राकेश सिंह तंवर प्रदेशाध्यक्ष राजपा, श्रवण सिंह शेखावत बगड़ी महामंत्री भाजपा राजस्थान, भवानी सिंह चेयरमेन नगरपरिषद भिवानी, मनोहर सिंह पूर्व डीएम भिवानी शिरकत करेंगे।
इस दौरान मंच का संचालन अजितेन्द्र संह चौहान बौंद चरखी दादरी करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में होनहार विद्यार्थियों व भवन में अंशदान करने वाले गणमान्यजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान नरेश चौहान, विजय सिंह शेखावत लोहाररू, एडवोकेट मदन सिंह शेखावत, अमित डीएफएसओ, सुनिल शेखावत, एडवोकेट ललित तंवर आदि मौजूद रहे।