Mahendragarh News : अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक आयोजित

0
236
Meeting of sub-division level vigilance and monitoring committee organized under Scheduled Caste and Tribe Prevention of Atrocities Act.
अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम संजीव कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में एसडीएम संजीव कुमार ने आज अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक ली। इसमें इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई।

एसडीएम संजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई हैं उनका लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन केसों के तहत सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता समय पर दी जानी सुनिश्चित की जाए तथा पुलिस विभाग से तालमेल करके इनकी स्थिति का अधिकारी जायजा लेते रहे तथा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें की पीड़ितों को सहायता लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम का केस लगता है तो अधिकारी तुरंत उसे संबंधित विभाग को भेजें। इस अवसर पर डीएसपी मोहम्मद जमाल, जिला कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी ममता यादव, रोहतास सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।