Mahendragarh News : आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर राजनीतिक दलों व नोडल अधिकारियों की बैठक

0
114
Meeting of political parties and nodal officers regarding model election code of conduct
अधिकारियों व नोडल अधिकारियों की बैठक लेते सामान्य पर्यवेक्षक सूरज कुमार ।
  • प्रत्याशी सुविधा ऐप पर विभिन्न मंजूरी के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • प्रचार के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें
  • नोडल अधिकारी निष्पक्ष होकर करें काम : सूरज कुमार

(Mahendragarh News) नारनौल।  भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अटेली व महेंद्रगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सूरज कुमार (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस आब्जर्वर ए रमेश रेड्डी (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा (आईपीएस), एडीसी वैशाली सिंह (आईएएस) व एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी (आईआरएएस) भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव के लिए लगाए सभी नोडल अधिकारियों की बैठक भी ली।

नागरिक मतदान से संबंधित जानकारी के लिए 1950 पर कर सकते हैं संपर्क

श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए कई तरह के ऐप जारी किए हैं। कोई भी नागरिक मतदान से संबंधित जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। चुनाव आयोग सी-विजिल ऐप के जरिए भी निगरानी कर रहा है। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस ऐप पर दर्ज कराई जा सकती है। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुविधा एप बनाया गया है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के परमिशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर तरह की सोशल मीडिया एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा रहा है। कोई भी ऐसी पोस्ट ना करें जो किसी के धर्म व जाति के खिलाफ हो। प्रचार के दौरान पूरी जिम्मेदारी के साथ बोलें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों की पालन करना सुनिश्चित करें

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी। कुछ मामलों में दंड का प्रावधान भी है। हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों की पालन करना सुनिश्चित करें। चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया पर आयोग की तरफ से कड़ी निगरानी की जा रही है। जिला में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।  चुनाव प्रक्रिया निपटने के लिए लगाए गए विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्य को पूरी निष्ठा व निष्पक्षता के साथ करें।

इस मौके पर डीएमसी महावीर प्रसाद, महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, कनीना के एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : चुनाव के मद्देनजर एसपी ने बॉर्डर नाकों का किया निरीक्षण