(Mahendragarh News) नारनौल । जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पिछली बैठक में रखे गए मामलों की समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला परिषद के उप प्रमुख भीम सिंह व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि प्रकाश बंसल भी मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले बस क्यू शेल्टर का मामला रखा गया। इसमें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 21 बस क्यू शेल्टर बनने थे। इनमें से तीन का कार्य पूरा हो चुका है तथा 15 बस क्यू शेल्टर पर काम चल रहा है जबकि दो पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। एक को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद आंगनबाड़ी फिरनी व साफ-सफाई से संबंधित मामले रखे गए जिनकी बारी-बारी से समीक्षा की गई।
इसमें वर्ष 2024-2025 के तहत प्राप्त 96 लाख रुपए की राशि से विकास कार्य करवाने बारे अनुमोदन किया। इसके अलावा वर्ष 2025-26 के तहत 5 करोड़ की राशि की विकास योजना तैयार करने के लिए विचार विमर्श कर पार्षदों से प्रस्ताव लिया।
डीडीपीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत विकास कार्यों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। उन्होंने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे पहले वही प्रस्ताव दें जो काम पहले जरूरी है ताकि बाद में उसमें बदलाव न करना पड़े। वे प्रस्ताव की सूची प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि उपलब्ध बजट के हिसाब से कार्य किए जा सके।
इस बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार के समक्ष रखा। जिला प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों ने बैठक में जो भी समस्याएं रखी हैं उनका जल्द से जल्द समाधान करवाएं। बैठक में सभी पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग से कार्यकारी अभियंता जितेंद्र हुड्डा, बीडीपीओ मनोज कुमार, सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्षद मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…