Mahendraghar News : स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए बैठक आयोजित

0
91
स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए बैठक आयोजित
स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए बैठक आयोजित

(Mahendraghar News) नारनौल। स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना अधिकारियों का कर्तव्य है। ऐसे में पिछले सप्ताह झुग्गी-झोपड़िया में रहने वाले बच्चों के लिए लगाए गए मेगा कैंप में जिन बच्चों के कागजात अभी तक नहीं बने हैं, उनके आगामी 15 दिन में प्रक्रिया शुरू करके कागजात तैयार करवाएं। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए बुलाई बैठक में दिए। एडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का मुफ्त में जांच तथा इलाज भी होता है। अगर किसी बच्चे को इलाज की जरूरत है तो उसे सीएमओ के माध्यम से इलाज करवाया जाए।

बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना अधिकारियों का कर्तव्य : एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पिछले सप्ताह लगे मेगा कैंप में जिला महेंद्रगढ़ के 374 बच्चों ने स्वास्थ्य जांच करवाई तथा विभिन्न कागजात के लिए कैंप में पहुंचे। इनमें विकलांग प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, स्कूल में दाखिला लेने तथा आंगनबाड़ी में दाखिला लेने के लिए बच्चे पहुंचे थे। संबंधित अधिकारी अब इन बच्चों के कागजात के लिए प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने बताया कि इनमें 144 बच्चों का स्कूल में दाखिला होना है तथा 73 बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में एनरोलमेंट होना है।

इस बैठक में एसडीएम नारनौल डॉक्टर जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सांगवान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित