Mahendragarh News : मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच ने 56वा महामूर्ख सम्मलेन किया आयोजित

0
73
मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच ने 56वा महामूर्ख सम्मलेन किया आयोजित
मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच ने 56वा महामूर्ख सम्मलेन किया आयोजित

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच की ओर से श्रीरामलीला परिषद् के रंगमंच पर होली के पावन पर्व पर शुक्रवार को 56वा महामूर्ख सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में महामूर्खाधीश की भूमिका में सुधीर दीवान रहे। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि भाजपा नेता कुलदीप यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

संस्कारों के संवाहक होते हैं ऐसे कार्यक्रम- रामबिलास शर्मा

इस हास्य कवि सम्मेलन में देशभर से आए कवियों ने प्रेम, हास्य और व्यंग्य की कविताओं के द्वारा समा बांधा। भारी बारिश में भी श्रोताओं के कार्यक्रम में डटे रहने की कवियों ने मंच से सराहना की। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से राजनीतिक और सामाजिक बुराइयों पर भी कड़ा प्रहार किया। मूर्खाधीश को घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ भगवान परशुराम चौक से रामलीला परिषद तक लाया गया। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध कवि सुरेश मक्कड़ साहिल द्वारा हरियाणवी भाषा में लिखी गई पुस्तक गजब करै सै का विमोचन भी किया गया। साहिल ने अपनी पुस्तक में लिखी हरियाणवी कविताओं को सुनाकर श्रोताओं को खूब वाह वाही बटोरी।

बता दें कि दुल्हेंडी के अवसर क्षेत्र के प्रसिद्ध मंचकार रहे मा. जयनारायण की स्मृति में हर वर्ष महामूर्ख सम्मेलन आयोजित किया जाता है। मंच के संरक्षक सुधीर दीवान, प्रधान नरेश जोशी, सचिव अशोक यादव ने मुख्य अतिथी और विशिष्ठ अतिथि का पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा बिढ़ाट ने किया।

कार्यक्रम का आगाज मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से आईं कवयित्री मणिका दुबे ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद ग्वालियर से पधारे प्रसिद्ध कवि तेजनारायण शर्मा ने इस भव्य हास्य कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हास्य व्यंग्य से उपस्थित श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। काव्य पाठ के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश के ब्यावरा से पधारे हास्य कवि मनीष गोस्वामी ने प्यार की किताब पाकर मजे लेने हैं तो फटे हुए पेज मत देखिए बुढ़ापे का जोश मदहोश कर देता है तो आदमी की ऐज मत देखिए कविता ने खूबवाहवाही लूटी।

उत्तर प्रदेश के बहराइच से आए गजल गायक शरफ नानपारवी ने चांद के साथ रोशनी के लिए, एक सितारा बहुत जरूरी है, अपनी सुंदर रचना की प्रस्तुति दी। वहीं उनका प्रसिद्ध गीत ये मेरा दिल है मेरी जान, ये मेरा प्यारा हिंदुस्तान ने खूब तालियां बटौरी। इसके बाद मध्यप्रदेश के शाजपुर से पधारे दिनेश देसी घी ने अपनी व्यांग्यत्मक कविताओं से सबको लोटपोट कर दिया। मूसालाधार बारिश होने पर भी उन्होंने सम्मेलन में समां बांधे रखा। उन्होंने तेरी पलक झपकी कि योगी गुंडो की गाड़ी टपकी जबरदस्त रचना पेश की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के काम को लेकर कविता प्रस्तुत की। उन्होंने अपनी पंक्तियों में दोनों की तारीफ करते हुए एक को कर्म दीवाना और योगी को धर्म का दीवाना बताया।

मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर जिले से आईं प्रेम कवयित्री मणिका दुबे ने अपनी कविता पिया मोहै धीरे रंग लगाओ, इन नाजुक गालों पर सज्जना थोड़ा तरस तो खाओ, एक मलाल गुलाल तुम्हारे गाल नहीं छू पाए जैसी सुंदर रचनाओ की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी और सुरेश मक्कड़ को पुस्तक विमोचन के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी संस्कृति और संस्कारों को आनेवाले पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संवाहक की भूमिका अदा करते हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर प्रधान नरेश जोशी ने सभी अतिथियों, कवियों और श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री, चेतना प्रकाश गौड़, रामावतार शास्त्री, अमित शर्मा अटेला, वरिष्ठ एडवोकेट राकेश मेहता नारनौल, बसंत गोयल, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा, नरेश चेयरमैन, गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता, सुरेश लवानिया, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान राजेश दिवान, हरियाणा कला परिषद के पूर्व चैयरमैन महेश जोशी, राधा कृष्ण जी मक्कड़, सुकेश दिवान, सुभाष अग्रवाल हैप्पी स्कूल, वीरेंद्र उन्हानी, बादल यादव, राजपाल जांगड़ा, टैगोर स्कूल के चेयरमैन बीएल यादव, अतुल दीवान, दलीप गोस्वामी, राजेश, मयंक लवानिया, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान शिवशंकर गर्ग सीबी, सुकेश दीवान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : खाद्य एवं पूर्ति विभाग कार्यालय में मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस