(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय के प्राथमिक व मिडिल विभाग में बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राथमिक विभाग में जहां बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं मिडिल विभाग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाल दिवस पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए हरियाणवी, पंजाबी व अन्य राज्यों से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।
इस मौके पर किंडरगार्डन के विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कविताएं, कहानियां, नृत्य, भाषण प्रस्तुत करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर संस्था के चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बाल दिवस बच्चों का दिन है और आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। उन्होंने सभी बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हुए जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि यह दिन विशेष रूप से बच्चों के लिए मनाया जाता है इसलिए सभी बच्चों को इस अवसर पर अपने प्रस्तुति देनी चाहिए और मंच पर आना चाहिए।
इन खेलों में दिखाई प्रतिभा
किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए बॉल बेलेंसिंग विद पेपर कप, बनी रेस, वेलेंसिंग विद सॉकर कोन एंड बॉल्स जंपिंग विद बास्केट एंड बॉल, सेक रेस कलेक्ट द बॉल इन बास्केट, बैलून रेस, कलेक्ट द बॉल फ्रॉम रिंग एंड पुट इन यलो बास्केट आदि गतिविधियां आयोजित की गई।
कक्षा पहली के लिए फॉग जंप रेस, बेलेंस द बॉल विद बैक, सेक रेस, कलेक्ट दा स्केअर कोनस रेस, हर्डल रेस, पिद चेयर एंड ईलहफ, बैलू ब्रस्टिंग रेस तथा कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के लिए डिस्क रेस, होल्ड द बॉल, बिटविन लैगस, हर्डल रेस विद मार्कर कोन एंड फ्लोक्सीपोल, थ्री लैग रेस, हर्डल रेस विद कप अरेंजिंग, बीन बैग आिद खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया ताकि बच्चों का भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ क्या ज्ञानार्जन हो। इसके अलावा बाल दिवस पर तीसरी से पांचवी तथा कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थी द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : एनसीसी शिविर में हकेवि के विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता