कमरे में लगी आग के धुएं से दम घुटने से व्यक्ति की मौत

0
229
Man Dies Due to Fire in Room
Man Dies Due to Fire in Room

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 10 निवासी लगभग 35 वर्षीय फतय सिंह की कमरे में लगी आग व धुआं से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

फतय सिंह शराब पीने का आदि 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा रामभगत ने दी शिकायत में बताया कि वह शहर के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है। उसका भतीजा फतय सिंह शराब पीने का आदि था। जो रोजाना शराब के नशे में रहता था। बीती देर शाम वह शराब के नशे में कमरे के अंदर लेटा हुआ था। उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी।

कमरे में आग लगने से मौत 

फतह सिंह ने बीड़ी आदि जलाते समय माचिस की तीली कमरे में पड़े कागज पर फेंक दी। जिस कारण से कमरे में रखने कपड़ों वगैरा में आग लग गई। फतह सिंह ने अधिक शराब पी हुई थी। शराब के नशे में वह कमरे से बाहर नहीं भाग सका और आग व धुएं से दम घुटने से फतय सिंह की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.