- भाजपा विधायक ने किया सतनाली का दौरा, रैली का निमंत्रण देकर सुनी जनसमस्याएं
(Mahendragarh News सतनाली। महेंद्रगढ़ से भाजपा विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हलके की जनता ने जो समर्थन व सहयोग देकर कलम की ताकत उन्हें दी है, उसका वे सवाया करके हलके की जनता को लौटाएंगे तथा महेंद्रगढ़ हलके के विकास के लिए पूरी ताकत से प्रयास करेंगे।
अधूरी परियोजनाओं को सिरें चढ़ाकर विकास के मामले में हलके को अग्रणी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
भाजपा विधायक कंवर सिंह यादव वीरवार को सतनाली कस्बा स्थित जमवाय माता मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ हलके की अधूरी परियोजनाओं को सिरें चढ़ाकर विकास के मामले में हलके को अग्रणी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के लिए हलके की जनता का आभार व्यक्त करने आ रहे
कंवर सिंह यादव ने इस दौरान महेंद्रगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली का भी निमंत्रण दिया तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के लिए हलके की जनता का आभार व्यक्त करने आ रहे है, ऐसे में मुख्यमंत्री हलके को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
इस दौरान पंचायत की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक को मांग पत्र भी सौंपा तथा सतनाली को उपमंडल तथा उप तहसील को तहसील का दर्जा दिलाने, सतनाली तहसील कार्यालय का भवन निर्माण, खेल स्टेडियम, सतनाली सीएचसी के बंद पड़े निर्माण को अति शीघ्र शुरू करवाने, फायर बिग्रेड स्टेशन स्थापित करने, अनाज मंडी में टीन शेड, सैनिक कैंटीन, अंबेडकर भवन निर्माण, सतनाली से गोपाल वास व बडऱाई के कच्चे रास्ते को पक्का करवाने, पंचायत में हाई मास्क लाईट, बस स्टैंड से टी प्वाइंट तक रोड डिवाइडर व फोरलेन बनवाने की मांग की।
सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया
विधायक कंवर सिंह ने सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने जन समस्याएं भी सुनी तथा उनके निदान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस तरह से भाजपा में विश्वास जताकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है, उसी जोश व उत्साह के साथ हलके में समान रूप से विकास कार्य कराए जाऐंगे।
हलके की सभी मांगों की सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से महेंद्रगढ़ की धन्यवाद रैली में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की अपील की। इस दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख भागीरथ सिंह शेखावत, राजेंद्र उर्फ मुन्ना भाई शेखावत, डा. वेद प्रकाश यादव, दीवान सिंह शेखावत, प्रवीन सुरोलिया, उदय सिंह शेखावत, योगेश शास्त्री सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : शरीर पर सर्दी के प्रभाव को कम करने के लिए रामबाण है बाजरे की रोटी, अलूना घी व सरसों का साग