Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी

0
130
Mahendragarh police's cyber awareness campaign continues
आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों और स्टाफ को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते पुलिस।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों और स्टाफ को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया व हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। महेंद्रगढ़ पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं।

स्कूल में स्टॉफ एवं छात्रों को किया साइबर अपराधों के बारें में जागरूक

जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने स्कूल स्टूडेंट्स को बतलाया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। साइबर जालसाजों से बचने के लिए छात्रों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया, जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई हैं, अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।

इस दौरान टीम ने ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त