महेंद्रगढ़ पुलिस ने 1 किलो 490 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार 

0
219
Mahendragarh News/Mahendragarh police arrested an accused with 1 kg 490 grams of ganja
Mahendragarh News/Mahendragarh police arrested an accused with 1 kg 490 grams of ganja
आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जिला महेंद्रगढ़ के खंड सतनाली थाना की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिले में नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सतनाली की पुलिस टीम ने 1 किलो 490 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अपने घर के सामने गांजे की प्लास्टिक पुड़िया बनाकर बेच रहा था

गिरफ्तार आरोपित की पहचान भूपेंद्र उर्फ गदर उर्फ बबलू वासी सतनाली के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ थाना सतनाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना सतनाली प्रबंधक निरीक्षक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम गश्त के समय गऊशाला मोड़ सतनाली पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि भूपेंद्र उर्फ गदर उर्फ बबलू वासी सतनाली अपने घर के सामने गांजे की प्लास्टिक पुड़िया बनाकर बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है।

तलाशी लेने पर पैकेट में गांजा बरामद हुआ

टीम ने सूचना के आधार पर बतलाए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर एक लड़का अपने हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए हुए खड़ा दिखाई दिया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भूपेंद्र उपरोक्त बतलाया। जिसके पास से प्लास्टिक की थैली बरामद कर उसकी तलाशी लेने पर पैकेट में गांजा बरामद हुआ, पुलिस को पैकेट से 1 किलो 490 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सतनाली में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपित से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोमदत्त उर्फ सोनू वासी सतनाली से गांजा लाकर बेचता है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया है।