Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ की टीम ने नाकाबंदी कर की वाहनों की स्पेशल चेकिंग 

0
244
Mahendragarh Police and RPF team blocked the road and did special checking of vehicles
नाकाबंदी कर वाहनों की स्पेशल चेकिंग करते पुलिस और आरपीएफ के जवान।

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा-राजस्थान और अन्य जिलों के साथ लगती सीमा पर शनिवार को महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ की पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की स्पेशल चेकिंग की। इस दौरान नाकों से आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा कर गहनता से चेक किया गया। महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों द्वारा किसी भी वाहन को बिना जांच के नहीं आने-जाने दिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर नाकाबंदी की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में कल जिला पुलिस और आरपीएफ के जवानों द्वारा नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग की गई।

पुलिस द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच की व्यवस्था की गई थी। नाकाबंदी के दौरान ज्यादातर पुलिस कर्मचारी सड़कों पर रहे। इन चेकिंग पार्टियों ने टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की गहनता से जांच की। जिला पुलिस द्वारा जहां जिले के अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, वहीं जिला के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमा पर भी पुलिस ने पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी है। जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीकी से चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी चौकसी व सतर्कता बरती जाए और किसी भी सूरत में अवैध हथियार व शराब की तस्करी ना होने पाए। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपनी ड्यूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों व वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : कैंसर व हृदय रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा डेरा सच्चा सौदा