राजकीय कालेज में महेंद्रगढ़ अपना जल कार्यक्रम आयोजित

0
253
Mahendragarh Organized its Water Program
Mahendragarh Organized its Water Program

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
राजकीय कन्या महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में आज मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसी जय कृष्ण आभीर मौजूद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. ज्योति आभीर और एसडीएम वकील अहमद भी मौजूद थे।

ऐसे बढ़ाया जा सकता है जलस्तर

इस मौके पर डीसी डॉ. जेके आभीर ने अपने संबोधन में कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य जलस्तर को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसमें गांव के स्तर पर लोगों की ओर से बारिश के पानी को इकट्ठा करने की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने घर में, आंगन में, घर के बाहर एक 2 फुट लंबा और 2 फुट गहरा गड्ढा बना दें। इससे बारिश के समय में वह गड्ढा पानी से भर जाएगा अंौर भूमि के जल स्तर को बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जागरुकता की आवश्यकता है।

डीसी बोले- सभी को जुड़ना चाहिए अभियान से

डीसी डॉ.जेके आभीर ने कहा कि जिसका मन इस अभियान से जुड़ता है वह इससे जुड़कर काम करें। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान तभी संभव है जब इसके बारे में सोचा जाए। प्रशासन का सहयोग आवश्यक है लेकिन केवल इसके भरोसे ही बैठे रहने से बेहतर है कि युवा आगे बढ़े और अपने स्तर पर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक श्रम से काम करना समाज की सेवा है और इस सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। जलवायु को बेहतर बनाना है तो हवा, पानी और पेड़ सभी का रक्षण व संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है।

बारिश के मौसम में लगाने चाहिए पौधे

उन्होंने कहा कि पानी के साथ-साथ हमें बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ भी लगाने चाहिए और हमें पेड़ लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उस पेड़ के बड़े होने तक उसके संरक्षण की भी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी को वृक्षारोपण करना अपना दायित्व समझना चाहिए और इस हेतु सभी को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त जेके आभीर व एसडीएम वकील अहमद ने पौधारोपण किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.