Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

0
93
Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर धौलपोश गौशाला, बुचियावली आश्रम और जवाहर नगर मोहल्ला के लिए रवाना किया। स्वयंसेवकों ने धौलपोश गौशाला में श्रमदान किया और स्वच्छता एवं गौ सेवा का संदेश दिया।

स्वयंसेवकों ने धौलपोश गौशाला में श्रमदान कर दिया स्वच्छता एवं गौ सेवा का संदेश

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रेखा यादव ने स्वयंसेवकों को अनुशासन और धैर्य का महत्व समझाया तथा समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और समाज में इसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

धौलपोश गौशाला में स्वयंसेवकों का स्वागत गौशाला प्रधान रविंद्र कुमार एवं सूरजभान बोहरा ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन और समाज सेवा की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सोमवीर सिवाच ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से अवगत कराते हुए बताया कि इसकी शुरुआत महात्मा गांधी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 24 सितंबर 1969 को हुई थी। वर्तमान में लगभग 40 लाख स्वयंसेवक एनएसएस के तहत देशभर में विभिन्न सेवाएं दे रहे हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार एवं डॉ. पविता यादव ने भी अपने विचार साझा करते हुए स्वयंसेवकों को अनुशासन और सेवा भाव के साथ इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे पूरे कैंप के दौरान अनुशासन एवं शालीनता का परिचय देंगे और समाज सेवा के कार्यों में पूर्ण निष्ठा से योगदान करेंगे। इस शिविर के आयोजन से महाविद्यालय के स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ, जिससे वे समाज में जागरूकता एवं सेवा भाव को और अधिक प्रभावी तरीके से आगे बढ़ा सकें।

इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. परमित कुमारी, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. अश्विनी, प्रो. हीरा सिंह, दुलीचंद, करण सिंह, राकेश सैनी, बबिल सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ