Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

0
162
Expert lecture organized in Central University of Haryana
विशेषज्ञ वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट करते विभागीय शिक्षक।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और आईईईई एसबी द्वारा इंजीनियरिंग प्रणालियों की रीलाइअबिलटी मॉडलिंग एण्ड ईवैल्यूऐशन ऑफ इंजीनियरिंग सिस्टम्स पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र के प्रो. जी.एल. पाहुजा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आयोजन के लिए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को बधाई दी।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आकाश सक्सेना ने विशेषज्ञ का स्वागत किया। आईईईई छात्र शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया। विशेषज्ञ का परिचय विभाग की एसटीए डॉ. रविता ने प्रस्तुत किया।विशेषज्ञ प्रो. जी.एल. पाहुजा ने व्याख्यान में इंजीनियरिंग प्रणालियों के डिजाइन, रखरखाव और मूल्यांकन में विश्वसनीयता मॉडलिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। उन्होंने पूर्वानुमानात्मक मॉडलिंग, जोखिम विश्लेषण और सिस्टम विफलता रोकथाम जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

साथ ही उन्होंने उद्योगों में सुरक्षा और प्रदर्शन सुनिश्चित करने में विश्वसनीयता के महत्त्व पर जोर दिया गया। प्रो. पाहुजा ने अपने शोध और उद्योग के अनुभव भी प्रतिभागियों के साथ साझा किए। उन्होंने सिद्धांत और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटने हेतु व्यावहारिक उदाहरण भी प्रतिभागियों के समक्ष रखे। विशेषज्ञ व्याख्यान के पश्चात प्रो. जी.एल. पाहुजा ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। आयोजन के अंत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की सहायक आचार्य डॉ. कल्पना चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।