(Mahendragarh News) नारनौल। महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में महिलाओं का अहम योगदान रहेगा। ऐसे अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए। सांसद आज स्थानीय पंचायत भवन में डिस्टिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।

विकसित भारत के सपने को साकार करने में महिलाओं का रहेगा अहम योगदान : चौधरी धर्मवीर सिंह

चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रही दीनदयाल आजीविका योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सरकार का लक्ष्य है कि आधी आबादी को स्वरोजगार देकर आर्थिक तौर पर मजबूत करने पर सरकार का फोकस है। स्वयं सहायता समूह को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे अपना सामान बेच सकें। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में बहुत से ऐसे स्वयं सहायता समूह हैं जो प्रधानमंत्री के मोटे अनाज को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करने में लगे हुए हैं। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार ज्वार व बाजार के लड्डू अब फाइव स्टार होटलों की भी डिमांड है। ऐसे में इनकी सप्लाई चैन पर फोकस किया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत छोटी औद्योगिक इकाइयां लगाकर रोजगार के नए अवसर पैदा किया जाए।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत जिले के गांव बिहाली की गौशाला में 104.40 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे गोबरधन प्रोजेक्ट पर 45 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत 90 फीसदी पैसा भारत सरकार तथा 10 फीसदी पैसा राज्य सरकार की ओर से खर्च होता है। इसके तहत 262 प्रकार के कार्य और गतिविधियां हो सकती हैं। इसके तहत अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाएं।

सांसद ने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ में 74.58 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं। जिला के 379 गांव में से 370 गांव में जगमग योजना का कार्य पूरा हो चुका है। 2 फीडर पर कार्य शेष बचा है। इसके बाद लक्ष्य पूरा हो जाएगा। सरकार लोगों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने को प्रतिबद्ध है।

परिवार पहचान पत्र के संबंध में आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने कहा कि सभी खंड कार्यालयों में क्रीड का डेस्क स्थापित किया गया है। जिला के नागरिक परिवार पहचान पत्र में अपनी शिकायत वहां करवा सकते हैं। इसके बाद सांसद ने आम नागरिकों की शिकायतें भी सुनीं।

इस मौक पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा तथा जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:  Refurbished Laptop पर बड़ी छूट