Mahendragarh News : आज धरना स्थल पर होगी महापंचायत, महापंचायत में लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

0
85
Mahapanchayat will be held at the protest site today, a big decision can be taken in the mahapanchayat
धरने को संबोधित करते समाजसेवी बलवान फौजी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने के पांचवे दिन विभिन्न ग्राम पंचायतों ने अपना समर्थन दिया तथा सरकार को प्रस्ताव लिखकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग की। वहीं महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय को लेकर वर्क संस्पेड रखा। इसके अलावा 15 अगस्त को धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में जिल मुख्यालय को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता हैं।

वक्ताओं ने कहा कि महेंद्रगढ़ सबसे पुराना जिला होने के बाद उन्हें अपने जायज हक के लिए सरकार को जगाना पड़ रहा है। जबकि इस मांग को तो सरकार को बिना मांगे ही पूरी कर देनी चाहिए थी। समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बात को भली भांति जान चुकी है कि बिना आंदोलन के जिला मुख्यालय बनना असंभव है। इसलिए यहां पर धरने पर उमड़ी भीड़ को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इसी तरह से लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हम अपने हक को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते इस पर कोई तुरंत संज्ञान नहीं लिया तो उन्हें मजबूरन इस आंदोलन की गति को तेज करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को धरनास्थल पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें धरने की आगामी रणनीति तैयार की जाएंगी।

पांच दिनों से रात्रि के समय भी धरना जारी

बुधवार को भी धरने पर बैठे सैकड़ों लोगों को मनोबल कम नहीं हुआ। जबकि रात्रि के समय में भी काफी संख्या में धरने स्थल पर डटे रहे। उनका कहना है कि अगर सरकार महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाएंगी तो जल्द जिला मुख्यालय की मांग को लेकर गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया जाएगा तथा मतदान के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर देवनगर सरपंच कृष्ण कुमार, बेरी सरपंच राजपाल, माजरा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, यादव सभा प्रधान डा. अभयराम व कार्यकारिणी, सरपंच दीपिका, धोली झाखड़ी सरपंच अमित, कोथल खुर्द सरपंच परमजीत, युवा इंकलाब संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सुरजनवास, पथरवा गांव के सरपंच अरूणा देवी, जवाहर नगर की सरपंच लक्ष्मी देवी, रतन सिंह, पाली सरपंच देशराज सिंह फौजी, जांट सरपंच कीर्ति, भगड़ाना की माया देवी, कर्नल अशोक कुमार, नेवी रिटायर्ड प्रधान सतबीर कुमार, जेरपुर सरपंच लीलावती, लीलाराम झूक, हंसा देवी बेरी, रिवासा सरपंच महेश कुमार, कुरहावटा सरपंच राहुल, ऊष्मापुर सरपंच रविंद्र कुमार, संजय राव रिवासा, खेड़ा सरपंच ओमकार, सतीश खेड़ा, रिटायर्ड प्राचार्य सतबीर सिंह, चिकित्सक यूनियन से डॉ. तरूण यादव, बार एसोसिएशन प्रधान राजीव कुमार व अधिवक्ता, सतबीर, पालड़ी पनिहार सरपंच माया देवी, झूक की सरपंच फालता देवी, रतनलाल कौशिक, महेश कुमार, जगदीश महायच आदि मौजूद थे।