(Mahendragarh News) नारनौल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज ऋण आवेदन प्राप्ति शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक उमेद सिंह दहिया ने शिरकत की। इस मौके पर 51 ऋण आवेदन प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केन्द्र (एमएसएमई), हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व हरियाणा महिला विकास निगम नारनौल से आए प्रतिनिधियों ने ऋण आवेदन पत्र स्वीकार किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रबन्धक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नसीबपुर ने शिरकत की।  कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह बवानिया की और से रेणू यादव ने समूह द्वारा निर्मित बाजरे के लड्डू, बाजरे के बिस्कुट, बाजरे की नमकीन, आचार आदि एवं नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह बचीनी की और से मंजू द्वारा जूट बैग तथा स्टेट अवार्डी रिचा गर्ग द्वारा आर्टिफिशियल ज्वलेरी के उत्पादों का प्रर्दशन किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : बाल दिवस पर बच्चों ने दिया जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश