(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में एंटी रैगिंग अभियान के अंतर्गत संस्कृत विभाग द्वारा ‘एंटी रैगिंग प्रक्टिसेज‘ विषय पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में विषय मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय की प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता तंवर उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, समकुलपति प्रो. सुषमा यादव तथा मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ के अधिष्ठाता प्रो. चंचल कुमार शर्मा ने संदेश के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कृत विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह राजपूत के स्वागत भाषण एवं विषय परिचय के साथ हुई। इसके पश्चात विभाग की सहायक आचार्य डॉ. अर्चना कुमारी ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता प्रो. सुनीता तंवर ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग के विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों से अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की मानसिक, शारीरिक, सामाजिक उत्पीड़न भी रैगिंग के अंतर्गत आते है। कार्यक्रम के अंत में विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सुमन रानी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य सुमित शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार, संस्कृत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।