Mahendragarh News : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

0
68
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

(Mahendragarh News) नारनौल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय रेवाड़ी से मंडल प्रमुख दीपक मेहतानी ने दीप प्रज्वलित कर सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंडल प्रमुख दीपक मेहतानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार बेरोजगार युवक युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक युवतियां स्वरोजगार अपनाकर न केवल अपनी जीविका अर्जन करेंगे बल्कि आप रोजगार का सर्जन कर आप रोजगार देने वाले बनेंगे। इसमें खासकर महिलाएं समूह के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं।

बेरोजगार स्वरोजगार अपनाकर न केवल अपनी जीविका अर्जन करेंगे बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगेः मंडल प्रमुख दीपक मेहतानी

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने बताया कि यह संस्थान प्रतिभागियों को निशुल्क कौशल विकास के प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी जीविकापार्जन में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आगामी सप्ताह में ब्यूटी पार्लर व बैंक सखी आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी बेरोजगार महिला जिसकी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रार्थी संस्थान में अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति एवं 4 पासपोर्ट साईज फोटो लाएं। वे अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान के कार्यालय धरसूं रोड़ नसीबपुर में करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की ओर से निशुल्क करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम