Mahendragarh News : स्वर्गीय ऋषिराम सोनी बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थे – प्रो. रामबिलास शर्मा

0
111
Late Rishiram Soni was very cheerful and friendly - Prof. Ram Bilas Sharma
स्वर्गीय ऋषिराम सोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते प्रो. रामबिलास शर्मा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्वर्गीय श्री ऋषिराम बंसल की रस्म पगड़ी महेंद्रगढ़ की रामलीला परिषद् (पुरानी रामलीला) के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें स्वर्णकार समाज एवं भाईचारे के अतिरिक्त दूर दराज से आए अनेक रिश्तेदारों ने भी पगड़ी भेंट करके अपनी संवेदना व्यक्त की।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गत दिवस 28 जुलाई 2024 को उनका आक्समिक निधन हो गया था वे 74 वर्ष के बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे । वे गौभक्त के साथ-साथ एक अच्छे समाजसेवी थे जो शहर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे।

स्वर्णकार समाज की पगड़ी लेकर पहुंचे स्वर्णकार समाज के प्रधान लक्खीराम सोनी ने बताया कि उन्होंने समाज में भी एक अच्छी खासी पहचान बनाई हुई थी और स्वर्णकार समाज की जो नयी धर्मशाला बनाई जा रही है उसमें इनके परिवार का सबसे बड़ा योगदान रहा है। वे कृषि विभाग में डीएस के पद से सेवानिवृत्त रहे हैं ।

गुरु फतेहचंद जी वशिष्ठ श्यामप्रिय ने बताया कि आत्मा अमर है अत: ऋषिराम सोनी मरकर भी अमर है और उनकी बताई हुई बातें आज भी हमारे दिमाग में घूम रही है। कैलाश पाली वाले और सुशील बिढ़ाट आदि ने भी उनके प्रति अपनी-अपनी संवेदना प्रकट की ।

इस मौके पर नपा प्रधान रमेश सैनी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेन्द्र बंटी, डाक्टर रमेश वर्मा, भारत भूषण अनाज मंडी, रत्न माधोगढ़, सत्येन्द्र वशिष्ठ, श्री मोहन वशिष्ठ, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूर्णमल सोनी, कैलाश सोनी, राजू सोनी, गिरीश कानौड़िया, महावीर सैनी एडवोकेट, सुरेश शर्मा, सी बी दीक्षित, दलीप गोस्वामी, रोहतास कुमार सोनी, हंसराज सोनी, आनंद सोनी, राकेश बंसल, दीपक बंसल, नवीन सोनी एवं समस्त बंसल परिवार के अतिरिक्त शहर के अनेक गणमान्य लोग की उपस्थित थे।