(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में गणित दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, शतरंज, शॉर्ट वीडियो तथा पीपीटी निर्माण प्रतियोगिताओं के माध्यम से गणित विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को विषय के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराने और विषय के प्रति रुचि के विकास में मददगार होते हैं।

हकेवि में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिताएं आयोजित

कुलपति ने कहा कि गणित केवल एक विषय मात्र नहीं है बल्कि यह एक अध्ययन की ऐसी भाषा है जो समूचे विश्व को जोड़ने और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नवाचार के प्रचार-प्रसार में मददगार है। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.के. यादव ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 126 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गणित विभाग से चंचल प्रथम, शिक्षक शिक्षा विभाग से तुषार रंजन राणा द्वितीय तथा बी.वॉक. से जिंगल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

रंगोली प्रतियोगिता में पूजा साहु व देव स्मिता माझी प्रथम, अंजलि शाह व ज्योति द्वितीय तथा मुस्कान व वैशाली और काव्या श्री जी व अंजलि तृतीय स्थान पर रहीं। शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में शिक्षक शिक्षा विभाग के सूर्यांश प्रथम, गणित विभाग की प्रीति द्वितीय तथा पूजा साहु तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुणाल व मोहित चौहान प्रथम, मोनिका व अंकित दधीच द्वितीय तथा हितेंद्र व भूपेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में शतरंज प्रतियोगिता में संजय कुमावत प्रथम, पूर्वा जांगिड द्वितीय तथा पोलुदसु सुमंथा तृतीय स्थान पर रहे। विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के डीन प्रो. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ई1 मेथेमेटिक्स सोसायटी व एसटीईएम इकाई के प्रयासों से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों का गणित के प्रति प्रेम विकसित करना था। प्रो. गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. अंकुश विज, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शाहजहां, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ. जसवंत, डॉ. अरूण काजला, डॉ. अमित सिंह, डॉ. पिंकी, डॉ. प्रियंका, डॉ. अंजु, डॉ. रविंद्र कुमार व डॉ. पवित्रा कुमारी सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त